राजस्थान दिवस हर साल मार्च 30 तारीख को पूरे प्रदेश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन पर्यटन विभाग द्वारा अनेक सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किये जाते हैं। और राजधानी जयपुर को रंगीलो राजस्थान का रंग बिखेरती पोशाक में मानों सजा दिया जाता है। आइये चलिए हमारे साथ राजस्थान दिवस के ऐतिहासिक एवं राजनितिक महत्त्व को समझने के लिए।
यदि आप राजस्थान में निवास करते हो तो आपको यह पता होना चाहिए कि Rajasthan Diwas kab manaya jata hai क्योंकि इसी दिन से राजस्थान प्रदेश अस्त्तिव में आया था। आपको बता दें कि आज का राजस्थान पहले राजपूताना नाम से जाना जाता था जिसमें कुल 19 रियासतें थी। ब्रिटिश अफसर कर्नल जेम्स टॉड ने अपनी किताब Annals and Antiquities of Rajasthan में राजस्थान व रायथान शब्दों का इस्तेमाल सर्वप्रथम किया। राजस्थान का शाब्दिक अर्थ ‘राजाओं का स्थान’ है क्योंकि पहले यहाँ राजा-महाराजाओं का राज होता था।
History Behind Rajasthan Day 2024
आपको पता है की Rajasthan Diwas kab manaya jata hai और इसके पीछे मनाने का क्या इतिहास छिपा है? यदि नहीं पता है तो आपको बताते चलें कि जो वर्तमान राजस्थान का नक्शा है उसे बनने में लगभग आठ वर्ष सात माह और चौदह दिन का समय लगा था। इस पूरी प्रक्रिया को राजस्थान एकीकरण नाम से जाना जाता है जिसकी शुरुआत 18 मार्च 1948 को मत्स्य संघ बनने से हुई थी। राजस्थान एकीकरण के समय यहाँ की विभिन्न रियासतें प्रदेश में जुड़ती चली गई और यह सात चरणों में जाकर पूर्ण हुआ। अंतिम चरण वर्तमान राजस्थान था जो 1 नवम्बर 1956 को हुआ था जिसमे फ़जल अली की अध्यक्षता में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग के कहने पर सिरोही की आबू एवं देलवाडा तहसील को एवं मध्यप्रदेश के मंदसौर की मानपुरा तहसील को राजस्थान में मिलाया गया।
इसी राजस्थान एकीकरण में Rajasthan Diwas के पीछे का इतिहास छिपा है। जब एकीकरण का चौथा चरण चल रहा था तो वृहत राजस्थान का निर्माण हुआ जिसमें यहाँ कि बड़ी रियासतों जैसे कि जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर को संयुक्त राजस्थान में विलय किया गया। इस समय लगभग राज्य की सारी रियासतें एकीकृत राजस्थान में जुड़ गई थी और इस चरण में बने वृहत राजस्थान का उद्घाटन 30 मार्च 1949 को उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया। संयोगवश इस दिन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नया संवत भी प्रारंभ हो गया था। इसी दिन की याद में पूरे प्रदेश में बड़ी जोर-शोर से Rajasthan Diwas मनाया जाता है।
30 March 2024 Festival In Rajasthan
प्रदेश में 30 March Rajasthan Diwas एक त्यौहार के रूप में मनाया जाता है और इस दौरान अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं जिनमें यहाँ की लोक कलाएँ और समृद्ध संस्कृति आदि का प्रदर्शन किया जाता है। इन कार्यक्रमों का मुख्य केंद्र राजधानी जयपुर ही होता है जहाँ कैमल टैटू शो, खेलकूद प्रतियोगिताएं, अनूठी झांकियां एवं नृत्य, भजन, फैशन शो, बच्चों के लिए फ़िल्म फेस्टिवल, तथा संगीत कॉन्सर्ट का आयोजन होता है। इस दिन राजकीय विद्यालयों में सांस्कृतिक महोत्सव मनाया जाता है जिसमे बच्चे अनेकों प्रतियोगिता में भाग लेते हैं।
Rajasthan Day is celebrated on this 30 March holiday in the entire state to recall the memories of the brave deeds of warriors and political heroes. In this Rajasthan Diwas wishes you a very Happy Rajasthan Diwas. Stay tuned with us at Insight Rajasthan for more updates!
नई पीढ़ी के लिए अच्छी जानकारी